संवाददाता :- मोहम्मद राशिद
ओखला नई दिल्ली( परिपाटी न्यूज़) भारत देश की राजधानी दिल्ली में शराबियों ने इस कदर गंध और उत्पाद मचा रखा !है के हाईवे रोड हो चाहे गली मोहल्ला यहां तक के हाईवे पर खुली शराब की दुकानों के सामने ही शराब की बोतल खोलकर सारे लोग लाइन से बैठकर शराब पीना शुरू कर देते हैं! जिससे आने-जाने वाले छोटे बच्चे व महिलाओं पर बुरा असर पड़ रहा है! दिल्ली सरकार को इसकी कोई फिक्र नहीं है! के यह शराबियों का असर छोटे बच्चों पर निकलने वाले दूर- से आए मेहमानों पर इतना अत्यधिक पड़ता है! कि भारत देश की दुर्दशा देखकर यहां तक के देश की राजधानी होने के बावजूद भी लोग यहां गंदगी मचाते हैं !और पीकर आए दिन झगड़ा करते हैं! चोरियां करते हैं! पुलिस प्रशासन

इनका कुछ नहीं करती ऐसे ही एक मामला न्यू दिल्ली के ओखला विधानसभा के एनएफसी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी कम्युनिटी सेंटर पर जहां एक शराब का ठेके की दुकान है! वहीं पर पुलिस चौकी मौजूद है! परंतु इन शराब पीने वालों का कोई कुछ नहीं कहता है! यह लोग शराब लेकर कहीं भी हाईवे रोड गलियों मोहल्लों पर शराब पीना शुरू कर देते हैं! दिल्ली सरकार को व प्रशासन को इसका जरा भी ख्याल नहीं है !पुलिस प्रशासन अरविंद केजरीवाल की सरकार इस चीज का ध्यान रखते हुए कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही शराबी पर की जाए ताकि आने वाले नस्ल के जो बच्चे हैं! उन पर कोई असर न पड़े।