अभिषेक पाण्डेय
लखीमपुर(परिपाटी न्यूज )खीरी। मितौली थाना क्षेत्र भीखमपुर कस्बे के चौराहे पर रात 12 बजे बाइक सवार छात्र की टूरिस्ट की ट्रक की जोरदार टक्कर में एक छात्र की मौत दूसरा गंभीर घायल।मृतक अश्वनी यादव 30 निवासी जिला आजमगढ़ जबकि प्रभात निवासी जिला जौनपुर गंभीर घायल। मौके पर पहुँची मितौली पुलिस

ने एंबुलेंस से सभी को मितौली सीएचसी भेज दिया।मृतक छात्र एग्रीकल्चर से कानपुर में पढ़ाई कर रहा था।उत्तराखंड से घूमकर आ रहे 3 बाईकों पर टूरिस्ट 6 लड़के सवार थे।वापस आ रहे गोला की ओर से भीखमपुर चौराहे पर पहुंचते ही रात को लखीमपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।