देर रात छापेमारी में जिला खान अधिकारी देहरादून ने दो जेसीबी मशीन व तीन डम्परों को किया सीज

Spread the love

देहरादून (परिपाटी न्यूज) मंगलवार रात को जिला खान अधिकारी देहरादून नवीन सिंह ने टीम के साथ देहरादून शहर में छापेमारी की जिसमें बिना अनुमति के बेसमेंट खोद रहे एक जेसीबी मशीन व दो डम्परों को सीज किया, इसके अलावा शहसपुर में एक जेसीबी मशीन व एक डम्फर को अवैध खनन करने पर सीज किया, इस प्रकार कुल दो जेसीबी मशीन व तीन डम्फर सीज किये गये, जिला खान अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि अवैध खनन किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं होगा, अवैध खनन करने वालों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी । टीम में कुमेर सलाल, योगेश रावत, शिवानी, मिन्टू सागर, आशिष गुप्ता आदि मौजूद थे ।