रिपोर्ट – आर पी सिंह
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) बिजनौर, स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाटान बिजनौर पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता हरजिंद्र कौर ने फीता काटकर किया। सोमवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का फीता काट कर उद्घाटन किया ! भाजपा नेता क्षेत्रीय मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश हरजिंद्र कौर का स्वागत अपर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शरण कुमार एवम नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ विशाल कुमार, जिला कोऑर्डिनेटर एनयू एचएम नितिन गौड़ ,फार्मासिस्ट अमित कुमार, समस्त ए एन एम,समस्त स्टॉफ ने जोरदार स्वागत किया स्वागत के साथ भाजपा नेता क्षेत्रीय मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश हरजिंदर कौर ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा द्वारा किए जा रहे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी, नगरवासियों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करना, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयासों के बारे में बताया।नगर

अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा और उनकी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। कार्यक्रम में नगर महामंत्री मानव सचदेवा, नगर मंत्री हिमांशु शर्मा, सेक्टर संयोजक अमित कुमार उर्फ पिंकी , वार्ड मेम्बर मनोज चौधरी उर्फ मनी,एडवोकेट धीरेंद्र सिंह पंवार तथा यू पी एच सी के प्रभारी डॉ विशाल कुमार, जिला कोऑर्डिनेटर नितिन गौड, फार्मासिस्ट अमित कुमार शर्मा, एएनएम उमा , नितिका चौधरी, आंचल कुमारी , अभिलाषा शर्मा ,प्रीति बाला वार्ड ब्वॉय राजकुमार, वार्ड आया सतेश्वरी एवम समस्त आशा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।