जिलाधिकारी अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति‌ आयोजन किया गया

Spread the love

रिपोर्टर अफजाल हुसैन

सम्भल ( परिपाटी न्यूज ) कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति/ जिला वृक्षारोपण समिति का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न ऐजेंडा बिन्दुओं नमामि गंगे के अन्तर्गत गंगा ग्रामों में कार्यों की प्रगति, जिला सीमा के भीतर नदी में तरल और ठोस अपशिष्ट लाने वाले नालों की पहचान और दोहन निगरानी, प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा, घाटों कि रखरखाव, स्वच्छता पखवाड़ा,वेट लैंड , कैच द रैन, ठोस एवं प्लास्टिक अपशिष्ट, ई वेस्ट

प्रबंधन, वृक्षारोपण, जिओ टैग, अमृत सरोवर, आदि पर चर्चा की गयी। गंगा किनारे स्थित गावों में ओडीएफ प्लस के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि इसको गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र पूर्ण कराएं। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रेरणा कैंटीन एवं जैविक खेती एफपीओ के माध्यम से करें। उप निदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि गंगा किनारे जो कार्य हुए हैं उसको लेकर एक स्टाल सम्भल कल्कि महोत्सव के अन्तर्गत भी लगायी जाएगी। गंगा आरती के फोटो मेरी लाइफ पोर्टल पर अपलोड कराने को संबंधित को निर्देशित किया। डीसी मनरेगा से गंगा ग्रामों में रोपित पौधों के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी। घाटों को रखरखाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। घाटों पर साफ़ सफाई से संबंधित फोटो भी उपलब्ध कराये जाएं। वृक्षारोपण के संबंध में विभाग वार जानकारी प्राप्त की गयी। वृक्षारोपण का जिओ टैगिंग भी कराने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी सूरज, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ पंकज विश्नोई, जिला पंचायती राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, एवं संबंधित अधिकारी तथा एनजीओ से संबंधित प्रतिनिधि उपस्थित रहे।