रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) । जिले के थाना स्योहारा के थाना प्रभारी धीरज नागर को पत्रकारों से अभद्र भाषा प्रयोग करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया एवं इसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गयी है। सोशल मीडिया पर 23 सितम्बर को एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें थाना प्रभारी धीरज नागर द्वारा पत्रकारों से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। वायरल ऑडियो पर संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी धीरज नागर को लाइन हाजिर कर दिया
गया है तथा इस मामले में धीरज नागर के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। वहीं स्थानीय पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि स्योहारा थाने का चार्ज मिलने पर थाना प्रभारी का रवैया पत्रकारों के प्रति ठीक नहीं रहा। थाना प्रभारी धीरज नागर ने पत्रकारों को धमकाया, एवं उनके साथ गाली-गलौज की है। स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि पुलिस का काम जनता की सेवा करना है, न कि उनसे दुर्व्यवहार करना। उन्होंने कहा कि पुलिस के हर कर्मचारी को जनता के साथ विनम्रता और सम्मान के साथ व्यवहार करना चाहिए।