रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार
हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) वरिष्ठ समाज सेवी गणेश शंकर त्रिपाठी ने अपनी बिटिया अन्नया का जन्मदिन संस्कारशाला के बच्चों के बीच में मनाया इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें देशभक्ति के कार्यक्रम भगवान भक्ति के भजन विशेष रूप से रहे। संस्कार शालाओं की एकत्रीकरण का शुभारंभ विभाग संगठन मंत्री अमित जी ने व उपस्थित अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया संस्कारशाला के बच्चों ने ब्रह्म नाद, एकता मंत्र ,विजय महामंत्र, सरस्वती वंदना, स्वागत गान के साथ अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर ब्लैक बोर्ड मारकर और डस्टर प्रदान किया। पारसनाथ त्रिपाठी ने बताया कि सामाजिक समरसता के क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद की संस्कार शालाएं निरंतर कार्य कर रही हैं जिससे सामाजिक समभाव, सामाजिक सद्भाव में निरंतर वृद्धि हो रही है संस्कार शालाओं की संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए और समाज को आगे जाकर संस्कार शालाएं
खुलने में सहयोग करना चाहिए संस्कार सलाम के बच्चों का उत्साह उमंग देखकर सभी बहुत प्रसन्न हुए आज के जन्मदिन के उपक्रम में अनिल भारतीय प्रांत सेवा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद अमित कुमार विभाग संगठन मंत्री,रवि चौहान सह जिला सेवा प्रमुख ,सौरभ सक्सेना जिला सेवा टोली सदस्य ने भी बच्चों को अपना संबोधन प्रदान किया गणेश शंकर त्रिपाठी, जय प्रकाश त्रिपाठी भाई, सुनील कुमार गुप्ता, सत्यब्रत पाण्डेय उपस्थित सभी
बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया बिटिया अनन्या ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सभी संस्कारशाला के बच्चों को उपहार स्वरूप स्टेशनरी के समान पेंसिल ,रबर ,कटर और बिस्किट फ्रूटी आदि का वितरण कर सबसे शुभकामनाएं प्राप्त की और एक आदर्श स्थापित किया कार्यक्रम को सफल बनाने में रेखा पायल कश्यप, कुमारी पिंकी,कुमारी किरण आदि शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।