विभिन्न स्थानों पर संस्कार शालाओं का संचालन किया जा रहा है

Spread the love

रिपोर्ट अमित सैन/हरिद्वार

हरिद्वार परिपाटी न्यूज। विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा हरिद्वार नगर के बच्चों में संस्कार, संस्कृति, स्वाभिमान का भाव समाहित हो इस उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर संस्कार शालाओं का संचालन किया जा रहा है संस्कार शालाएं 2 घंटे के लिए शाम के समय चलती हैं जिसमें शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के विषय में भी बताया जाता है सभी संस्कारशालाएं समाज के सहयोग चलती है इसी क्रम में आज वरिष्ठ समाज सेवी गणेश शंकर त्रिपाठी वह उनके छोटे भाई अपनी बिटिया अन्नया के जन्मदिन के अवसर पर संस्कार शालाओं में आकर शिक्षिकाओं से मिले उनसे बातचीत की और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की साथ ही उन्होंने शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए सभी संस्कार शालाओं में ब्लैक बोर्ड मारकर और डस्टर प्रदान

किया ब्लैकबोर्ड डस्टर मारकर जिन संस्कारशालाओ में दिए गए उनमें मां सरस्वती संस्कारशाला धीर वाली की शिक्षिका मंजू देवी, वीरांगना लक्ष्मीबाई संस्कारशाला विष्णु लोक की शिक्षिका आशा , रानी दुर्गावती संस्कारशाला धीरवाली के शिक्षिका निर्मला पंडित, मां मनसा देवी संस्कारशाला की शिक्षिका छाया देवी, सिद्धिविनायक संस्कारशाला की शिक्षिका पिंकी धीमान , रानी लक्ष्मी बाई संस्कारशाला की शिक्षिका कुमारी किरण आदि को प्रदान किए गए रानी लक्ष्मी बाई

संस्कारशाला के बच्चों से भी बिटिया अनन्या का मिलना हुआ उन बच्चों के साथ बिटिया अन्नया ने अपना जन्मदिन मनाया सभी बच्चों को उपहार दिए और सभी बच्चों से स्नेह मिलन किया सामाजिक समरसता के क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद की संस्कार शालाएं निरंतर कार्य कर रही हैं जिससे सामाजिक समभाव सामाजिक सद्भाव में निरंतर वृद्धि हो रही है आज के जन्मदिन के उपक्रम में अनिल भारतीय प्रांत सेवा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद ,सौरभ सक्सेना जिला सेवा टोली सदस्य की विशेष भूमिका रही।