रिपोर्टर अफजाल हुसैन
सम्भल ( परिपाटी न्यूज ) भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प-HEW के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। ‘100 Days Campaign‘ के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर जिलाधिकारी महोदय के दिशा निर्देशानुसार आज दिनांक 21.09.2024 को कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड बनियाखेड़ा के जूनियर हाईस्कूल, चितौरी में किया गया। कार्यक्रम में ”Community Mobilization Week with BBBP” के अन्तर्गत एनीमिया रोग से मुक्ति एवं बचाव तथा बेहतर स्वास्थ्य हेतु किए जाने वाले
क्रियाकलापों के बारे में बताते हुए छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को किशोरियों में रक्त की कमी से होने वाले एनीमिया रोग के बारे जानकारी देते हुए बताया गया कि किस प्रकार खानपान असंतुलित होने से किशोरियों में रक्त की कमी से एनीमिया रोग हो जाता है और स्वास्थ प्रभावित हो जाता है। किशोरियों को अपना खानपान संतुलित करने एवं स्वास्थ्य के महत्व के बारे में समझाते हुए बताया गया कि बेहतर जीवन व भविष्य के लिए स्वस्थ्य होना अतिआवश्यक है, इसलिए समाज के बेहतर निर्माण के लिए महिलाओं एवं किशोरियों को शिक्षित एवं स्वस्थ्य होना अति आवश्यक है। बालिकाओं को स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव डालने वाले कारकों एवं क्रियाकलापों से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया। बालिकाओं को सरकार द्वारा उनके हितों एवं संरक्षण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। सरकार द्वारा बालकों एवं महिलाओं के हितार्थ चलायी जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जिसमें बढ़ाई गई धनराशि जोकि 15000/- रू. से बढ़ा कर 25000/- रू. कर दी गई है, स्पॉसरशिप योजना जिसमें विभिन्न प्रकार के संकट से ग्रस्त बालकों की शिक्षा एवं पुर्नवास हेतु 4000 रू. की धनराशि प्रतिमाह प्रदान की जाती है, आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए अधिक से अधिक योजनान्तर्गत आवेदन करने हेतु जागरूक किया गया। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत एवं निराश्रित (विधवा) महिला पेंशन योजना के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बताया गया। 18 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं के साथ हो रही यौन हिंसा से बचने व उसकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने तथा उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं उसके निस्तारण की प्रक्रिया को समझाया गया। सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 181, 1090, 108, 102, 1098, 112, 1076 आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाज में सामाजिक जनसहयोग के माध्यम से समाप्त करने हेतु सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में आउटरीच कार्यकर्ता सपना मौर्य, शिक्षिकाएं एवं छात्राएं आदि उपस्थित रहे।