रिपोर्टर अफजाल हुसैन
सम्भल ( परिपाटी न्यूज ) बहजोई 21 सितंबर 2024 जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में तहसील चंदौसी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये,शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। तहसील

चंदौसी में कुल 97 शिकायतें प्राप्त हुई तथा 8 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया एवं शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विकासखंड बनिया खेड़ा के ग्राम गुमथल में चकरोड के प्रकरण का स्थल निरीक्षण करते हुए तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि पैमाइश कराकर शिकायत का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, उपजिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप आदिम, परियोजना निदेशक डीआरडीओ ज्ञान सिंह, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।