चलाई जा रहे पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की मीटिंग

Spread the love

रिपोर्टर अमिताभ सागर

समभल ( परिपाटी न्यूज )पुलिस अधीक्षक जनपद संभल के बिश्नोई की देखरेख मे चलाई जा रहे पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में इंस्पेक्टर पूनम आनंद के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया गया जहां कुल 116 पत्रावली सुनकर 39 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया तथा नौ परिवारों को मिलाया गया तथा दो पत्रावली में विधिक कार्यवाही करने की संतुति की गई एवं 28 पत्रावली न्यायालय में

विचाराधीन होने अथवा आवेदक द्वारा बल न देने के कारण बंद करने की संतुति की गई इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल विधि परामर्शदाता काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट सीमा आर्य कंचन महेश्वरी श्वेता गुप्ता बबीता शर्मा तथा उप निरीक्षक मनोहर लाल एवं कांस्टेबल उषा ,नूतन, रश्मि गहलोत ,शहजाद मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।