रिपोर्टर अमिताभ सागर
सम्भल ( परिपाटी न्यूज ) बबराला जॉइन्ट्स ग्रुप ऑफ़ बबराला एवं भानु मैमोरियल आई चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भानु आई केयर सेन्टर की 15वीं वर्षगांठ तथा परोपकार सप्ताह के उपलक्ष्य पर को निःशुल्क ऑर्थोपेडिक ( हड्डी तथा जोड़ रोग )कैम्प का आयोजन किया गया l कैम्प का शुभारंभ स्वर्गीय भानु यादव को पुष्प अर्पित कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया l जिसमें मैक्स हॉस्पिटल वैशाली गाज़ियाबाद के श्रेष्ठ हड्डी रोग एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉ हाकिम द्वारा परामर्श दिया गया
तथा इस दौरान इनकी टीम में दीपक भटनागर, मनीश सिंह अमन यादव की उपस्थिति रही शिविर में फ्रोज़न शोल्डर गर्दन दर्द, कंधे का दर्द, सर्वाइकल दर्द, क़मर दर्द, और पुराने घुटनों का दर्द, कूल्हा प्रत्यारोपण फ्रेक्चर तथा गठिया आदि रोगों से संबंधित परामर्श दिया गया l शिविर में 53 लोगों की जाँच की गयी तथा उक्त परामर्श दिया गया l जिसमें जॉइन्ट्स ग्रुप ऑफ़ बबराला के अध्यक्ष डॉ कैलाश वार्ष्णेय, सचिव डॉ राहुल यादव, कोषाध्यक्ष डिंपल वार्ष्णेय, डॉ एनपी यादव, डॉ रिज़वान अहमद,डॉ आदेश, अतुल गोयल, मनीश यादव तथा अनिल गुप्ता एवं हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ़ की गरिमायी उपस्थिति रही l