चांदपुर पुलिस ने मात्र तीन दिनों में चोरी की घटना का किया खुलासा।*थाना प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा के नेतृत्व में चांदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Spread the love

रिपोर्ट / इरफान अंसारी

चांदपुर ( परिपाटी न्यूज़ ) पुलिस ने हीमपुर बुजुर्ग गांव में बंद पड़े मकान में हुई चोरी का खुलासा किया है, दो चोरों ने मिलकर मकान से लाखों की चोरी की थी।दोनों चोर आपस में जीजा साले निकले , पुलिस ने जीजा को गिरफ्तार कर लिया है साला अभी फरार है , गिरफ्तार चोर के कब्जे से पुलिस ने 51 हजार 500 रूपए नकद और एक एलईडी बरामद की है। वही चोरी का बाकी माल फरार साले के पास बताया गया है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।दरअसल मामला बिजनौर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र का है जहां गांव हीमपुर बुजुर्ग में बीती 17 तारीख को एक बंद पड़े मकान को अज्ञात चोरो ने निशाना बनाते हुए दो चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था और चोरी कर रात के अंधेरे में फरार हो गए थे। चोरों का घर में चोरी की घटना को

अंजाम देते हुए वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था , मकान मालकिन गुलशन पत्नी अनीस ने चोरी की सूचना पुलिस को दी थी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक चोर को पुलिस ने नूरपुर रोड से गांव इस्माइलपुर को जाने वाले रास्ते पर शिव मंदिर से गिरफ्तार किया है पुलिस ने चोर के कब्जे से 500/500 के 103 नोट 51 हजार 500 की नकदी व एक एलईडी बरामद की है । गिरफ्तार चोर का नाम वसीम पुत्र बुन्दू है जो हीमपुर बुजुर्ग गांव का ही निवासी है।वही पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि दूसरे चोर का नाम वाजिद पुत्र शोकत है जो चांदपुर कस्बे में हलदौर चौक के पास का रहने वाला है उसे बबलू भी कहते हैं रिश्ते में वह मेरा साला है। चोरी के माल के बांटने पर उसके हिस्से में 60 हजार रुपए और एलईडी आई थी बाकी नकदी व आभूषण उसी के पास है पुलिस ने गिरफ्तार किए चोर का चालान कर दिया है और फरार चोर की तलाश में जुट गई है।