रिपोर्ट- एसपी तंवर
बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) । जिले की नगीना तहसील में आयोजित किसान मेले में कृषि पादप प्रजनन वैज्ञानिक डाॅक्टर केके सिंह तथा कृषि उद्यान वैज्ञानिक डाॅक्टर प्रतिमा गुप्ता ने मेले में पंहुचे किसानों और छात्र /छात्राओं से मुलाकात कर कृषि के विकास सम्बंधी कार्यरत तमाम योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में बारें में बताया। आपको बतादे कि इस अवसर पर जिले की चांदपुर तहसील के ग्राम तिगरी में स्थित एसपी पीजी काॅलेज के कृषि विभाग के प्रोफेसर कपिल पटेल और देव मौर्य महाविद्यालय बीएससी कृषि विज्ञान विभाग में अध्ययनरत हिमांशु गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार, दीपन यादव,

गौरव कुमार, प्रियंक शर्मा, हर्ष ,मानसी चौधरी, नाजिम मलिक, शाहरुख खान, हर्षित शर्मा, आलोक, सूरज कुमार,मुकुल कुमार, तथा गौरव आदि छात्र /छात्राओं को लेकर किसान मेले नगीना में पंहुचे। नगीना आयोजित कृषि मेले वैज्ञानिकों ने नवीन कृषि तकनीकों का महत्व, फसल चक्र और मृदा स्थाई सिंचाई प्रबंधन और जल संरक्षण के साथ-साथ उर्वरकों और कीटनाशकों का सही उपयोग, कृषि मशीनरी और उपकरणों का उपयोग फसल बीमा और कृषि ऋण तथा किसानों के लिए तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी छात्र- छात्राओं और मेले पंहुचे किसानों से साझा की।