रिपोर्ट,, अमित कुमार
मुरादाबाद, (परिपाटी न्यूज़)कांठ भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राजेश सिंह चौहान का जन्म दिवस तहसील कांठ की टीम ने तहसील कार्यालय मौहल्ला घोसीपुरा कांठ में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म दिवस पर ईमानदारी से किसान मजदूर एवं सामाजिक हितों में लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया एवं छः अक्टूबर को किसान मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत जी का जन्म दिवस तहसील कांठ में धूम
धाम से मनाया जाएगा जिसकी तैयारी की भी समीक्षा की गई इस अवसर पर मंडल महासचिव जितेंद्र विश्नोई जीतू,जिला उपाध्यक्ष कुलवीर सिंह, तहसील अध्यक्ष हाजी इमरान, मीडिया प्रभारी गुड्डू घोसी,तहसील संगठन मंत्री शिवकुमार सिंह प्रजापति, तहसील प्रचार मंत्री सुखबीर सिंह, युवा नेता नितिन विश्नोई, मौहम्मद वाजिद, सुंदरलाल सैनी, एहसान अहमद,पवन शर्मा, अब्दुल रशीद, ओंमकार सैनी, मुफीद सैफी,दीपक कुमार, शमीम अहमद, नाजिर,नईम अहमद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।