रिपोर्टर अफजाल हुसैन
सम्भल ( परिपाटी न्यूज ) बहजोई 20 सितम्बर 2024 जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई द्वारा सम्भल स्थित प्राचीन चक्की के पाट की दीवार जोकि दिनांक 18 सितम्बर को वर्षा के कारण गिर गयी थी का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने आर्किटेक्ट को यहां का जायजा लेने के लिए निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि चक्की के पाट को पुनः उसी स्थान पर संरक्षित करते हुए लगाया

जाएगा।जिलाधिकारी ने चक्की के पाट के पास हो रहे अवैध कब्जे को हट बाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सम्भल अनुज चौधरी ,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल डाॅ मणिभूषण तिवारी एवं संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।