ढखेरवा चौराहा स्थित नहर के पानी में एक छात्रा ने लगाई, छलांग तलाश में जुटी एनडीआरएफ टीम

Spread the love

अभिषेक पाण्डेय

लखीमपुर (परिपाटी न्यूज )खीरी। ढखेरवा चौराहा स्थित नहर के पुल से एक छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते छलांग लगा दी। पुल की पटरी से बरामद चप्पल के आधार पर युवती के नहर में छलांग लगाने के अनुमान के चलते एनडीआरएफ टीम द्वारा तलाश की जा रही है।ढखेरवा चौराहा स्थित नहर की पटरी से बरामद चप्पल निघासन क्षेत्र के परागी पुरवा गांव निवासी एक छात्रा के बताए जा रहे है। छात्रा गुरुवार की शाम करीब तीन बजे से लापता बताई जा रही है। नहर पुल की पटरी से चप्पल बरामद होने के बाद परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे है। वहीं मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने एनडीआरएफ टीम बुलाकर शुक्रवार को छात्रा की तलाश शुरू कर दी।