गोल्डन लायनेस क्लब का उद्देश्य समाज सेवा: डॉ० जसविंदर कौर

Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नूरपुर, समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले गोल्डन लायनेस क्लब के सदस्यों ने क्लब प्रेसिडेंट डॉ० जसविंदर कौर के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों के लिए साईं मंदिर में खाना, बिस्किट एवं मिष्ठान वितरण किया।गोल्डन लायनेस क्लब के सदस्य ने साईं मंदिर मुरादाबाद पहुंचकर‌ खाना चाय बिस्किट एवं मिष्ठान का प्रबंध किया। सुबह से ही मंदिर में जरूरतमंद लोगों की भीड़ जमा हो गई। क्लब के सदस्यों की सेवा से जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी और

संतुष्टि साफ झलक रही थी। इस अवसर पर क्लब की प्रेसिडेंट समाजसेविका डॉ० जसविंदर कौर ने कहा कि क्लब का उद्देश्य समाज सेवा है। उन्होंने कहा हमारे क्लब के सदस्य हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करने को तैयार रहते हैं। हम इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करते हैं। इस तरह के कार्यक्रम समाज में एकता और सहयोग का माहौल बनाते हैं। कार्यक्रम में गोल्डन लायनेस क्लब की प्रेसिडेंट डॉ० जसविंदर कौर, सचिव स्वाति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोना यादव, सुरेन्द्र कौर, हरप्रीत कौर भारती अरोड़ा, ज्योति अरोड़ा, सुरभि कर्णवाल, मानया कर्णवाल एवं रिम्पल कौर आदि सदस्य शामिल रहे।