अभिषेक पाण्डेय
लखीमपुर(परिपाटी न्यूज )खीरी के विकासखंड बेहजम की ग्राम पंचायत टेड़वा के प्राथमिक विद्यालय में तहरी के अलावा कोई दूसरा खाना नहीं बनता है उसमे भी आलू व सोयाबीन नाम मात्र को ही डाले जाते है न तेल है न मसाला केवल हल्दी दिखाई पड़ती है जब बच्चों के संरक्षक विद्यालय गये खाना बनाने वाली रसोइया ने बताया कि जो हमको मिलता है उसी से बना देते है अध्यपाक से पूछने पर बताया हम तो ऐसा ही खाना बनवाएंगे जो करना हो करो तुम लोग हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हो।
