अश्विन का धमाल ,1 रन देकर 3 विकेट निकाले

Spread the love

रिपोर्ट- एसपी तंवर

बिजनौर परिपाटी न्यूज। श्री रघुनाथा स्पोर्ट्स ट्रस्ट द्वारा डी डी पी एस पब्लिक स्कूल बिजनौर में एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डी डी पी एस क्रिकेट अकादमी बिजनौर ने निर्धारित 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन का स्कोर बनाया । उनकी ओर से मोहम्मद रय्यान ने 24 अश्विन चौधरी ने 21 ओर सार्थक कुमार राणा ने 24 रन का योगदान दिया । एन सी ए नूरपुर जी और से अभिषेक ने 2 व आर्यन और अदनान ने एक, एक विकेट निकाला । बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए एन सी ए नूरपुर मात्र 51 रन पर ही आल आउट हो गयी ओर 87 रन से मैच हार गई । उनकी ओर से शयान ने 16 व

अभिषेक ने 10 रन बनाए । डी डी पी एस की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने 4 ओवर में 1 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किये । आमिर खान व मोहम्मद अल्फ़ाज़ ने 2 ,2 विकेट प्राप्त किये । सार्थक और दिव्य ने एक, एक खिलाड़ी को आउट किया । अश्विन चौधरी को आल राउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला । इस अवसर पर क्रिकेट कोच शिवम भटनागर व परोपकार सिंह उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।