रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नूरपूर, क्षेत्र के गांव तेलीपुरा व जमालपुर किरत में आयोजित रामलीला मंचन का मुख्य अतिथि अतिथि करणी सेना के प्रदेश महासचिव एवं किसान मजदूर संगठन (पूरन) के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष समाजसेवी प्रदीप राणा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान राम के मंत्रोच्चारण और हवन-पूजन के साथ हुई। मुख्य अतिथि प्रदीप राणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि रामलीला न
सिर्फ मनोरंजन का माध्यम है बल्कि धार्मिक और नैतिक शिक्षा का केंद्र भी है। उन्होंने रामलीला में शामिल कलाकारों के प्रति प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि वे रामकथा को जीवंत रूप से प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने रामलीला के आयोजन के लिए रामलीला कमेटी के आयोजकों के प्रयासों की सराहना की ।इस दौरान तेलीपुरा ग्राम प्रधान मोहित रघुवंशी, प्रदेश महासचिव किसान मजदूर संगठन रसिक चौहान, मंडल अध्यक्ष कपिल राजपूत, मंडल महामंत्री नितिन चौहान, दिलशाद इदरीसी, कुलदीप ठाकुर, योगेंद्र त्यागी, प्रियांशु चौहान,मनु चौहान आदि मौजूद रहे।