रिपोर्ट अजमल अंसारी
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)बिजनौर की चांदपुर पुलिस ने दो चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी किए सामान और नकदी बरामद करने का दावा किया है। एक चोरी गांव पृथ्वीपुर के नागदेवता मंदिर में तथा दूसरी चोरी कस्बे की मंडी कोटला की एक दुकान में हुई थी, पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों चोरों का चालान कर दिया।प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र मे हुई दो चोरियों के मामले में पुलिस को कामयाबी

मिली है पुलिस ने आज थाना क्षेत्र में हुई दो चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है खुलासे में दो चोरों को माल सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने सोलह दिन बाद नाग देवता मन्दिर से चुराये गये बर्तन इंवेंटर आदि और मंगलवार रात्रि में मंडी कोटला की दुकान का शटर उठाकर नोटो का गल्ला चुराकर ले जाने वाले दो चोरों को चोरी के सामान व नकदी के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।चाँदपुर पुलिस के कस्बा चौकी इंचार्ज अजीत कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मौहल्ला सरायरफी निवासी हर्ष उर्फ मोंटी पुत्र राजकुमार गुप्ता और विवेकनगर निवासी देवांश पुत्र सतीश को ग्राम पृथीपुर के नागदेवता मन्दिर से अगस्त माह में चोरी गये इंवेटर. एल्युमिनियम भगौना आदि सामान के अलावा मंडी कोटला में मयंक अग्रवाल की दुकान का शटर उठाकर बीस बाईस हजार रूपये सहित लोहे का चोरी गए गल्ले की बरामदगी की है । पुलिस ने गल्ले से चोरी किए नकदी के 16 हजार 20 रूपए भी बरामद किए हैं। चोरों को पकड़ने वाली टीम में कस्बा इंचार्ज अजीत कुमार,हेड कांस्टेबल राजेन्द्र, कांस्टेबल जैकी, चरणदास,मोहित कुमार और सोरभ पंवार शामिल रहे।