रिपोर्ट- अमित सैनी/ऋषिकेश
ऋषिकेश परिपाटी न्यूज। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश, परिवहन, पुलिस विभाग,संयुक्त यातायात तथा उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संयुक्त रूप से आईएसबीटी ऋषिकेश में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इसके साथ ही स्वच्छता शपथ ली गई तथा यात्रियों एवं आम जनता को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया । इस अवसर पर मोहित कोठारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ऋषिकेश,


अभिषेक मल्होत्रा सफाई निरीक्षक, विनोद भारती पर्यावरण पर्यवेक्षक, प्यारेलाल जुगराण, मनोज ध्यानी मोटर व्यवसायी आदि उपस्थित हुए। शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा नगर वासियों से अपील की गई है कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बढ़-चढ़कर नगर की सफाई में आगे आए तथा ऋषिकेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें।