विक्की जोशी
बिजनौर परिपाटी न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिला अस्पताल में “रक्तदान शिविर” का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन वाई पी सिंह (राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) ने किया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान के महत्व पर जोर दिया और युवाओं को प्रेरित किया कि वे समाज के लिए आगे आएं। शिविर में लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। युवा मोर्चा ने इस शिविर के माध्यम से रक्तदान के प्रति

जागरूकता फैलाने का भी प्रयास किया। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और भविष्य में ऐसे और शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वाई पी सिंह (राज्य मंत्री) जिला अध्यक्ष बिजनौर भाजपा भूपेंद्र चौहान उर्फ बॉबी, जिला के सभी भाजपा विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष

साकेन्द्र प्रताप सिंह, गौरांग हरित( मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा) नगर पालिका अध्यक्ष इंदिरा सिंह ,कार्तिक बालियान (नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा बिजनौर), भाजपा के सभी कार्यकर्ता व युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। सफल आयोजन के लिए जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा रॉबिन चौधरी को हार्दिक शुभकामनाएं।