
रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
बिजनौर(परिपाटी न्यूज़) नूरपुर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी।
मंगलवार को विधुत अभियंता कार्यालय पर आयोजित भाकियू टिकैत की मासिक बैठक में विधुत विभाग से संबंधित मुद्दे जैसे विद्युत लाइन के जर्जर तार न बदलना, खराब मीटर को समय से न बदलना, विद्युत कनेक्शन और मीटर लगाने में उपभोक्ता को परेशान करना, ओवरलोड ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि न करना, मीटर रीडरों का गांव में न जाकर अपने घर बैठकर बिल बना देना, विद्युत

बिल समय से न बनाना,छोटा गोवंश से क्षेत्र को निजात दिलाने के संबंध में, क्षेत्र को गुलदार मुक्त कराने सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी दिग्विजय सिंह व संचालन पूर्व युवा ब्लॉक अध्यक्ष मोनू चौधरी ने किया। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री लक्ष्मी कांत शर्मा अमरपाल चौधरी ब्लाक अध्यक्ष नूरपुर, मुनेश चौधरी नहटोर ब्लॉक अध्यक्ष, जिला सचिव मास्टर देवेंद्र सिंह, जिला सचिव जगत सिंह, सुजीव, अशोक धनकड़, बबलू यादव, दुष्यंत यादव, प्रशांत चौधरी, मोनू चौधरी, नितिन, राजेश सैनी, भुदेव सैनी, इसरत वारसी, कफिल सैफी, कपिल धनकड़ एवं संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।