
सतवेन्दर सिंह गुजराल
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)नूरपुर के आर आर पब्लिक स्कूल में भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाते हुए विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें प्रबंध समिति ने शिक्षकों को सम्मानित किया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में गीत एवं कविताएं सुनाई और शिक्षकों के दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। शिक्षकों ने डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए रोल प्ले कर उनसे आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं भेंट कर उन्हें उपहार भी दिए। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चैयरमैन डॉ० मनुजेंद्र गुप्ता, प्रबंधिका दीपा गुप्ता, प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता, उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने मां सरस्वती एवं डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर किया।
प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक हमारे समाज का निर्माण करते हैं। वहीं हमारे मार्गदर्शक होते हैं। शिक्षक का स्थान माता-पिता से भी ऊंचा होता है। माता-पिता बच्चों को जन्म जरूर देते हैं लेकिन शिक्षक उनके चरित्र को आकार देकर उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करते हैं। इसलिए हम चाहे जितने भी बड़े क्यों न हो जाए हमें अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिए। विद्यालय के चेयरमैन डॉ० मनुजेंद्र गुप्ता ने कहा कि डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति होने के साथ- साथ एक महान शिक्षक भी थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन दूसरों के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों व स्कूली बच्चों को डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
इस दौरान शिक्षक चंचल कटारिया, मीनू वर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन दीया त्यागी, प्रगति राजपूत, माही चौधरी, वंशिका सिंह ने किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधिका दीपा गुप्ता, डायरेक्टर प्राची गुप्ता, स्वाति यादव, रीता त्यागी, रश्मि बंसल, सगुन चौहान, नीरज त्यागी, अनुराग शर्मा, बबीता पाल, विरेन्द्र चौधरी, नेहा सैफी, पूजा चौहान, प्रीति चौहान, संजीव डबास, जीवन सिंह, प्रशांत मेहरा एवं तरुण गर्ग आदि उपस्थित रहे।