शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है : मनदीप सिंह

Spread the love

रिपोर्ट – सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)धामपुर रोड स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस पूरे उल्लास से मनाया गया।
वरिष्ठ छात्रों ने शिक्षकों की जगह लेकर आज छोटे बच्चों को भी पढ़ाया। आज सभी सभी पांच हाउसो सुभाष हाउस, गांधी हाउस, टैगोर हाउस, भगत सिंह हाउस तेज हाउस और स्कूल प्रबंधन टीम के शिक्षकों के बीच खेलों का आयोजन किया गया।


प्रधानाचार्य विनीत कुमार ने बताया ये विद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि आज ही के दिन विद्यालय के संस्थापक पूर्व प्रधानाचार्य सरदार तारा सिंह को महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा सम्मानित किया गया था। इसलिए ये दिन विद्यालय के शिक्षकों को एक अतिरिक्त प्रेरणा भी देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को गुरु की महत्ता के बारे में बताया। उन्होने कहा कि गुरु हमेशा माता-पिता की तरह यही चाहते हैं कि उनके शिष्य खूब तरक्की करें और अपने परिवार, विद्यालय और देश का नाम रोशन करें। सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के प्रबंधक मंदीप सिंह ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताया। उन्होने कहा कि हम ऐसे समय में जी रहे हैं जहां टेक्नोलॉजी के साथ शिक्षा आगे बढ़ रही है। और शिक्षक पूरी लगन से हर तकनीक का प्रयोग करते हैं अपने विद्यार्थियों की उत्तम शिक्षा देने का प्रयास करते हैं, जो शिक्षकों के उच्च आदर्श और उनकी मेहनत को प्रदर्शित करते हैं।

Leave a Comment