रिपोर्ट/ जितेंद्र कुमार
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) राजा का ताजपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध एम. डी. इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ( रवाना शिकारपुर ) में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय परिसर में साँस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रबन्धक देवेन्द्र सिंह व प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने डॉ. सर्वपल्ली
राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शिक्षक दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में समस्त विद्यार्थियों ने स्वयं से तैयार किए हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनको देखकर सभी के मन में शिक्षको के लिए सम्मान का भाव और बढ़ गया।
कार्यक्रम का आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा शिक्षको से मालूम की हुई मज़ेदार व रोचक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रही जिसमें अध्यापकों ने भी चुटीले अंदाज़ में उत्तर देकर कार्यक्रम के माहौल को और भी मनोरंजक बना दिया। उसके पश्चात सभी अध्यापकों ने प्रत्येक कक्षा में जाकर विद्यार्थियों द्वारा सुसज्जित कक्षाओं का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों द्वारा की गई कक्षाओं की साज-सज्जा की हृदय तल से प्रशंसा की । विद्यार्थियों ने भी सभी शिक्षको को बहुत से उपहार भेंट कर शिक्षको का सम्मान किया। तदुपरांत विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षको को उपहार भेंट कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।