सौफतपुर स्पोर्टस अकादमी में होगी जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता

Spread the love

रिपोर्ट/रक्षक राजपूत

बिजनौर(परिपाटी न्यूज़)।जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित, एक दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 08 सितंबर 2024 को सौफतपुर स्पोर्टस अकादमी, नांगल सोती में होने जा रहा है। इस प्रतियागिता में विभिन्न आयु के वर्गों के लिए अलग अलग खेलों का आयोजन किया जाएगा। सभी प्रतियोगियों की आयु सीमा उत्तरप्रदेश एथेलेटिक्स संघ द्वारा तय किए गए प्रमाण के अनुसार होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नजीबाबाद क्षेत्र के विधायक तसलीम होंगे।

यह खेल प्रतियोगिता जिला खेल अधिकारी की देख-रेख आयोजित होगी। किसी भी जानकारी के लिए प्रतियोगी जिला एथेलेटिक्स संघ के सचिव ओम राज सिंह एवम् उपाध्यक्ष कपिल राणा(+917037088718) से संपर्क कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का सीधे राज्य स्तर के लिया चयन होगा।

Leave a Comment