चांदपुर मे खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी से मिठाई विक्रेताओं में मचा हड़कंप

Spread the love

रिपोर्ट अजमल अंसारी

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) बिजनौर के चांदपुर में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के नगर में प्रवेश करते ही मिठाई विक्रेता में हड़कंप मच गया लोग अपने प्रतिष्ठान बंद कर भागते नजर आए।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद बिजनौर के चांदपुर मे उत्तर प्रदेश सर्वे नमूना अभियान के अंतर्गत मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देश पर संजीव कुमार के नेतृत्व में नमूना अभियान चलाया गया जहां नगर के मोहल्ला मंडी कोटला स्थित मिठाई की दुकानों एवं होटल स्वामियों मे विभाग की कार्यवाही से हड़कंप मचा रहा नगर के प्रतिष्ठानो पर छापेमारी कर खाद्य सामग्रियों का सैंपल लिया।

दरअसल आपको बता दे कि नगर मे लखनऊ , मुरादाबाद एवं बिजनौर की संयुक्त टीम की कार्यवाही से हड़कंप मच गया खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी मिठाइयों का सैंपल भरकर ले गए बताया गया है कि इस दौरान व्यापारियों द्वारा टीम का विरोध किया गया । और मौके पर व्यापारियों की भीड़ इकट्ठा हो गई जो की सैंपल भरने का विरोध कर रही थी । जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त आदेश है कि मिलावटी व नकली उत्पाद बाजारों में नहीं बिकने दिया जाएगा जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि दुकानों के सैंपल भरे गए हैं।

जांच कर कार्रवाई की जाएगी वहीं उन्होंने बताया कि सर्वे नमूना अभियान के अंतर्गत तहसील चांदपुर से 34 नमूने का लक्ष्य रखा गया है । और जनपद से 238 नमूनो का लक्ष्य है । इस दौरान कार्रवाई करने वाली टीम जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार , राजीव कुमार ,अनुपम , रेणु , शंभू दयाल , अनिल कुमार आदि रहे ।

Leave a Comment