चांदपुर में सीनियर बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न

Spread the love

अध्यक्ष पद पर सतीश त्यागी महासचिव पद पर महेंद्र सिंह और मीडिया प्रभारी पद पर मोहम्मद आसिम ने शानदार जीत दर्ज की।

रिपोर्ट -अजमल अंसारी

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद बिजनौर के चांदपुर मे 226 सदस्यों वाली सीनियर बार एसोसिएशन तहसील चांदपुर की नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव संपन्न हो चुका है। जिसके परिणाम शनिवार देर शाम आ चुके हैं जिसमें अध्यक्ष पद पर एड, सतीश त्यागी को 141 और इनके प्रतिदंद्वी एड, संदीप कुमार को 85मत पडे, मीडिया प्रभारी मोहम्मद आसिम को 113 मत पड़े , अध्यक्ष पद पर एड, सतीश त्यागी विजयी घोषित किये गये.
महासचिव पद पर एड,महेन्द्र सिंह तोमर 103वोट पाकर सीनियर बार एसोसियेशन तहसील चांदपुर के दूसरी बार महासचिव पद पर विजयी रहे, महासचिव पद के दूसरे एड, हरिश्वर चौधरी को 72वोट , एड, रविन्द्र यादव को 42 वोट मिले।

दरअसल पूरा मामला जनपद बिजनौर के चांदपुर का है जहां आज शनिवार सुबह 9 बजे मतदान शुरू हुआ सुबह से ही मतदाताओं के आने का सिलसिला रहा जो 3:00 बजे तक चला , 3:00 के बाद मतगणना शुरू हुई जो शाम 6:00 बजे तक चली । सीनियर बार एसोसियेशन तहसील चाँदपुर के आज आए परिणामों मे विजयी अध्यक्ष एड, सतीश त्यागी और महासचिव पद पर एड, महेन्द्र सिंह तोमर मीडिया प्रभारी पद पर एडवोकेट मोहम्मद आसिम ने जीत दर्ज की अंत में अपनी जीत के लिए एडवोकेट मोहम्मद आसिम ने सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया

Leave a Comment