
रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आर आर पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
सोमवार को स्योहारा रोड़ स्थित आर आर आर पब्लिक स्कूल पहुंचे विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय के प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।

ताइक्वांडो कोंच जीवन सिंह ने बताया कि एक सितंबर को नजीबाबाद में जोनल इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में करीब 35 स्कूलों के 750 छात्र – छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें आर आर पब्लिक स्कूल के दक्ष ने 21 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, मानवी

दिवाकर ने 18 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, 23 किलोग्राम भार वर्ग में युग रावत ने रजत पदक,व आराध्या बालियान ने 38 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया । वहीं दूसरी ओर इसी विद्यालय के कोरोग्राफर अजय सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के आराध्या चौधरी, इंशा रानी, अन्नया, सूर्यांश, आरव,सांची,आस्था,रूद्र, आरवी, गरिमा, एंजल, अनंत आदि छात्र-छात्राओं ने अमरोहा के मंडी धनौरा में 31अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित की गई दो दिवसीय पी एस डांस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें दर्जनों टीमों ने हिस्सा लिया। जूनियर डांस ग्रुप में आर आर पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय पहुंचने पर विजेताओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से छात्र छात्राओं की प्रतिभाओं में निरंतर बदलाव आता है और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर भी प्राप्त होता है। इस दौरान विद्यालय के उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह चंचल कटारिया, अनुराग शर्मा, कपिल कुमार, संजीव डबास,नीरज त्यागी,मीनू वर्मा, वंशिका चौहान, शिल्पी अग्रवाल, प्राची चौहान, विरेन्द्र चौहान, दीपक चौहान आदि मौजूद रहे।