नगर अध्यक्ष द्वारा विकास कार्य में किए जा रहे भेदभाव को लेकर क्षेत्रवासियों रोष

Spread the love

रिपोर्ट, अमित कुमार ( परिपाटी न्यूज़)

कांठ, मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़)नगर पंचायत में नगर अध्यक्ष कांठ इकबाल आलम द्वारा विकास कार्य में किए जा रहे भेदभाव को लेकर जनता में रोष क्षेत्र वासियों ने किया धरना प्रदर्शन,
आपको बता दें की नगर पंचायत कांठ के वार्ड नंबर 15 में काफी समय से रास्ता खराब होने के कारण

क्षेत्र वासियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उसी को लेकर क्षेत्र वासियों द्वारा नगर अध्यक्ष इकबाल आलम से रास्ता बनाने के लिए बार-बार कहा लेकिन नगर अध्यक्ष कांठ ने क्षेत्र वासियों की मांगों को वार्ड 15 वार्ड से वोट न मिलने पर रास्ता बनाने से इनकार कर दिया ,
जिस पर रास्ते से परेशान क्षेत्र वासियों ने आपस में चंदा कर रास्ता बनाने का निर्णय लिया और रास्ता बनाना शुरू कर दिया नगर अध्यक्ष द्वारा विकास कार्य में भेदभाव को लेकर क्षेत्र वासियों ने फोन कर मीडिया को मौके पर बुलाया और अपने साथ हो रहा रहे भेदभाव को मीडिया के सामने रखा जिस पर मीडिया से बात करने पर क्षेत्र वासियों ने नगर अध्यक्ष कांठ इकबाल आलम पर विकास कार्य में हो रहे भेदभाव का आरोप लगाते हुए बताया कि नगर अध्यक्ष कांठ क्षेत्र में भेदभाव की राजनीति कर रहे हैं जो की वार्ड नंबर 15 में काफी समय से रास्ता खराब है उसी को लेकर बार-बार क्षेत्र वासियों ने नगर अध्यक्ष से रास्ता बनाने की मांग की लेकिन नगर अध्यक्ष का कहना है कि तुम्हारे क्षेत्र से हमें वोट नहीं मिले इसलिए हम रास्ता नहीं बना सकते लेकिन फिर भी उम्मीद करते हुए बार-बार क्षेत्रवासी नगर अध्यक्ष के बार बार गए और नगर अध्यक्ष से रास्ता बनाने की मांग की,जिसपर नगर अध्यक्ष का केवल एक ही जवाब मिला कि आपके क्षेत्र से हमें वोट नहीं मिले इसलिए हम रास्ता नहीं बनाएंगे ,
जबकि क्षेत्र वासियों का यह भी कहना है की हमारे क्षेत्र में ना ही पानी की सुविधा है और ना ही हमारे वार्ड नंबर 15
में कोई सफाई कर्मी आता है जिसकी वजह से क्षेत्र वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्षेत्र वासियों ने आपस में चंदा कर रास्ता बनाना शुरू कर दिया इस मौके पर
अनवार, अनवर,शकील, इमरान इरशाद, मोहम्मद आदि रहे

Leave a Comment