
रिपोर्ट, अमित कुमार ( परिपाटी न्यूज़)
कांठ, मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़)विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल मुरादाबाद ग्रामीण में संगठन का षष्ठी पूर्ति समापन वर्ष एवम स्थापना दिवस कार्यक्रम को बेहद हर्ष और उल्लास के साथ बिश्नोई मंदिर कांठ मे मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी प्रणवानंद महाराज जी रहे इस कार्यक्रम के मुख्य

वक्ता विजयवीर तूफानी रहे साथ ही प्रांत गौ रक्षा प्रमुख घनश्याम जिला सह मंत्री पंकज जिला प्रमुख धर्म प्रसार विभाग मोनू विश्नोई बजरंगी जिला प्रचार प्रमुख कमल अवतार राणा जिला सुरक्षा प्रमुख सुमित कुमार शर्मा जिला सह संयोजक हर्ष बजरंगी बजरंग दल जी एवम और भी सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे विजयवीर ने बताया किस तरह संगठन ने ये 60 वर्ष पूरे किए है संगठन की किन हालातो में

स्थापना हुई कैसी कैसी लड़ाइयां लड़ी राम मंदिर का मुद्दा राम सेतु का मुद्दा संगठन ने उठाया और किस तरह संगठन ने बिधर्मियो से लड़ाई लड़ी इस कार्यक्रम को मोनू विश्नोई द्वारा एवम प्रखंड कांठ नगर की टीम द्वारा संपन्न किया गया इस बेहद खुशी के मौके पर नगर के सम्मानित पत्रकार भी शामिल रहे बहुत बड़ी मात्रा में भीड़ एकत्रित सही