संवाददाता – विक्की जोशी
नांगल सोती परिपाटी न्यूज। गंज क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला जीतने पर नांगल सोतीटीम का मोहल्ला जोशियान में स्वागत कार्यक्रम किया गया। टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों एवं मोहल्ले वासियो ने टूर्नामेंट जीतने पर अपने क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित किया। गंज टूर्नामेंट में सबसे सफल कप्तान का पुरुस्कार नांगल कप्तान नवीन जोशी को मिला, टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी तरुण जोशी को बेस्ट बल्लेबाज का पुरुस्कार मिला। नवीन, तरुण, विशाल, वरुण, सुमित,मुकुल, अंकुश,प्रियांशु,राजन,
बोबी, अंकित, आशीष, हर्ष आदि खिलाड़ियों को मास्टर अमित जोशी, विमल जोशी, विजेंद्र जोशी, सन्नी, अंकुर, विनीत उर्फ़ ब्रेट ली,संदीप जोशी,पंडित कोमल, पंडित मायाराम ,कुलदीप जोशी,अवनीश जोशी,अशोक मास्टर साहब, वीरेंद्र जोशी ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। अध्यापक अमित जोशी एवं अवनीश जोशी ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहाँ की खेलो का व्यक्ति के जीवन में विशेष योगदान हैं। युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए।