पुत्र को ढूंढने के लिए पुलिस से लगायी गुहार

Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नूरपुर से तीन दिन से लापता पुत्र को ढूंढने के संबंध में पिता ने पुलिस को दी तहरीर।
प्रदीप कुमार पुत्र सुखदेव सिंह ग्राम नौरंगाबाद थाना धामपुर जिला बिजनौर ने स्थानीय पुलिस को अपने बेटे की गुमशुदगी के संबंध में दी गयी तहरीर में बताया कि उसका बेटा संदीप कुमार 21 वर्षीय जिसकी हाईट 5 फुट 2 इंच है।उसका रंग सांवला है। उसने सफेद रंग की शर्ट नीली जींस पहन रखी है

जो ब्लाक के निकट अन्नपूर्णा होटल में काम करता है और वही पर रहता है। 27 अगस्त को करीब साढ़े छः बजे बिना किसी को बताए होटल से कहीं चला गया है। जिसका मोबाइल नं 8126215880 है जो बंद आ रहा है। जो तब से ना तो होटल पर आया और ना ही घर गया है। पीड़ित पिता ने पुलिस से अपने बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है।

Leave a Comment