रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला
हरिद्वार परिपाटी न्यूज। भगवानपुर विधानसभा के बी.डी. इंटर कॉलेज भगवानपुर के सभागार में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के बच्चों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का बहुत ही सुंदर मंचन किया गया।जन्माष्टमी उत्सव के कार्यक्रम में कालेज प्रधानाचार्य संजय गर्ग के द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी एवं हिंदी साहित्यकार डॉ रजनीश सैनी का मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत सम्मान किया गया।डॉ रजनीश सैनी के द्वारा कालेज प्रधानाचार्य,स्टाफ गण एवं पुस्तकालय के लिए प्रकाशित पुस्तक सच्चे देशभक्त भेंट की गई।राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने अपने
संबोधन में कहा कि हमें धार्मिक पर्वों के साथ-साथ राष्ट्रीय पर्वों को भी प्रेम भाव से मनाना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन कल्पना सैनी के द्वारा किया गया।कालेज प्रधानाचार्य संजय गर्ग के द्वारा डॉ रजनीश सैनी का कॉलेज परिवार की ओर से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ सैनी हिंदी साहित्य को आधुनिक युग में प्रचारित कर अमूल्य योगदान दे रहे हैं।कार्यक्रम में सुधीर सैनी,रजत बहुखंडी,संजय पाल,रितु वर्मा,निधि,पारुल सैनी हिमांशी,शिक्षक गण एवं बच्चे उपस्थित रहे।