संवाददाता- विक्की जोशी
बिजनौर परिपाटी न्यूज। गंज क्रिकेट क्लब के द्वारा भव्य टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमे दिनांक 25/08/2024 को हुए पहले मैच में नांगल सोती की टीम ने जसपुर की टीम को 6 विकेट से पराजित किया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तरुण जोशी ने प्राप्त किया। दूसरे मैच में स्योहारा की टीम ने हसूपुरा को चार विकेट से पराजित किया। जिसमें सुमित मैन ऑफ द मैच रहे तथा तीसरे मैच में नांगल सोती ने धामपुर को दो रन से पराजित किया और जिसमे मेन ऑफ द मैच विशाल रहे। गंज क्रिकेट क्लब के मुख्य अतिथि राजू उपाध्याय रहे। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को

पुरस्कार भी दिया गया। गंज क्रिकेट क्लब अपनी अहम भूमिका निभा रही है। निखिल और आशीष द्वारा टूर्नामेंट बहुत ही अच्छी तरीके से अंपायरिंग की गई। गंज क्रिकेट क्लब कमेटी के सदस्यो का भरपूर सहयोग रहा जिसमें आशीष जोशी, घनश्याम जोशी, दक्ष जोशी

, विपिन जोशी, विपिन शर्मा, नितिन जोशी, रिंकू जोशी, आशीष उर्फ छोटू, सोनू जोशी, प्रशांत उर्फ नानू, गौरव जोशी, निखिल जोशी, नैतिक जोशी, वंश उर्फ गोलू जोशी, नक्श जोशी, बूली जोशी, प्रतीक जोशी, मोहित जोशी, राजीव जोशी, अरविंद जोशी, आकाश जोशी, आदि मौजूद थे कमेंट्री राहुल शर्मा द्वारा की गई तथा स्कोरर मनीष जोशी रहे।