निस्वार्थ कार्य कर रही प्रजापति मंजू बालियानअनेक मंचों से सम्मानित

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला

हरिद्वार परिपाटी न्यूज। पुलिस कर्मी एवं वरिष्ठ समाज सेवी मंजू बालियान किसी परिचय की मोहताज़ नही है क्यूंकि वह कभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए देवदूत बन जाती है तो कभी महिलाओ के लिए, कभी बच्चो के लिए तो कभी युवाओ के लिए। अपने जीवन काल मै उन्होंने पशुओ की सेवा मै भी कोई कमी नही की। अपनी नौकरी के पश्चात मंजू को जो भी समय मिलता है वह निस्वार्थ एवं अपनी पूरी इम्मानदारी से समाज की समस्याओ को सुनती है और अपने स्तर से दूर करने का प्रयास करती है। अनेक स्कूल एवं कॉलेज द्वारा मंजू

बालियान को महिलाओ एवं बच्चों के मनोबल को बढ़ाने हेतु गेस्ट लक्चरर के रूप मै बुलाया जाता है उनको जहाँ भी सेवा हेतु बुलाया जाता है मंजू बलियान वहां पहुंचने का प्रयास करती हैँ। केयर कॉलेज रोहलकी बहादराबाद के नर्सिंग कॉलेज मै डायरेक्टर प्रीत शिखा द्वारा मंजू बालियान को अपने कॉलेज मै बच्चों के

मनोबल बढ़ाने हेतु निमंत्रण दिया गया । जिसे मंजू द्वारा सहर्ष स्वीकार कर नर्सिंग के बच्चों को अच्छा मार्गदर्शन करते हुए बताया की नर्सो मै मा के प्रति सेवा ओर प्रेम का भाव रखकर अपने कार्यो को सौ प्रतिशत देने का प्रयास करें। अपने कार्यो को पूरी इम्मानदारी के साथ करें। क्यूंकि सेवा परमो धर्म। समाज को ऐसी महिलाओ पर गर्व है।