लगातार गुलदार के बढ़ते हमलो से क्षेत्र मे बना दहशत का माहौल।
रिपोर्ट -इरफान अंसारी
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़ ) जनपद बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर भूड़ निवासी एक किसान युवक को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया उधर से गुजर रहे कुछ राहगीरों को उसका शव नलकूप के समीप स्थित झाड़ियों में मिला। मौके पर पहुंचे परिजनों व विभिन्न संगठनों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मारने की मांग को लेकर बिजनौर मुरादाबाद हाईवे स्टेट मार्ग अम्हेड़ा स्थित अम्बेडकर चौक पर जाम लगा दिया।
गांव जलालपुर भूड़ निवासी कुलवीर सिंह का 45 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार उर्फ पिंकी बृहस्पतिवार की शाम परिजनों से जंगल जाने को कहकर गया था। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। परिजनों के तलाशने पर उसका कोई पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह उसके पड़ौसी संजीव कुमार व कुछ ग्रामीणों को उधर से गुज़रते हुए युवक की चप्पल पड़ी दिखाई दी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना उसके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों व अन्य ग्रामीणों को तलाशते हुए उसका शव सरकारी नलकूप के समीप स्थित एक झाड़ी में पड़ा मिला। घटना से नाराज़ ग्रामीणों व परिजनों ने शव को अम्हेड़ा स्थित अम्बेडकर चौक पर रखकर मुरादाबाद बिजनौर स्टेट हाइवे जाम कर दिया सूचना पाकर मौके पर विभिन्न किसान संगठन एकत्र हो गये जानकारी मिलने पर एडीएम प्रशासन विनय कुमार, एसपी सिटी संजीव वाजपेई, एसडीएम मनोज कुमार डीएफओ, सीओ सिटी संग्राम सिंह, वन रेंजर रेंजर महेश गौतम मौके पर पहुंचे। प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने, ड्रोन कैमरे से जांच कराई जाने, गुलदारों को चिन्हित किए जाने आदि के आश्वासन पर लोग शांत हुए और जाम खोल दिया पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय।