रिपोर्ट -अमिताभ सागर
संभल (परिपाटी न्यूज)। केमिस्ट एसोसिएशन ने किसान इंटर कॉलेज असमोली के छात्र-छात्राओं को नशे के विरुद्ध युद्ध छेड़ने का संकल्प दिलाकर संपूर्ण जनपद क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलने का संकल्प लिया। असमोली के किसान इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केमिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राहिल भारतीय ने कहा कि आज के युवा भारत के भविष्य हैं। इसलिए युवाओं को स्वयं,संबंधी, परिवार, पड़ोस और समाज को नशे से बचाना होगा तभी भारत का स्वर्णिम भविष्य देखा जा सकेगा। संगठन मंत्री अंकुश त्यागी ने केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि केमिस्ट एसोसिएशन समाज में स्वच्छता अभियान और नशा मुक्ति अभियान पुरजोर तरीके से संचालित कर रही है दोनों अभियानों में संबंधित अधिकारियों, विभागों का पर्याप्त सहयोग मिल रहा है।
केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अजय कुमार शर्मा ने कहा कि संपूर्ण जनपद क्षेत्र में केमिस्ट एसोसिएशन के माध्यम से शैक्षिक, धार्मिक, साहित्यिक, और सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से गोष्ठी, कार्यक्रम, नाटक, रैली और तरह-तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान जनपद क्षेत्र के सभी अधिकारी गणों का पर्याप्त सहयोग लेकर संचालित किया जाएगा।
उन्होंने केमिस्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपीं। महामंत्री अजय कुमार शर्मा ने कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को एक और नेक बनने की हिदायत दी और स्वयं, परिवार, पड़ोस, संबंधियों, साथियों को बीड़ी, भांग, तंबाकू, शराब, नशीले इंजेक्शन एवं दवाइयां से बचने बचाने की सामूहिक शपथ दिलाई। इस अवसर पर केमिस्ट एसोसिएशन के मोहम्मद शाहनवाज आलम, सुबोध पाल, डॉक्टर मुसाफिर हुसैन, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार, डॉक्टर राजपाल सैनी, डॉक्टर अबिजीत पॉल, रवि सैनी, कपिल यादव, नकुल, कुमर पाल, फुरकान, सुरेश, डॉक्टर इंतक़ाब आदि अनेक सदस्य एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन केमिस्ट एसोसिएशन के पुनीत त्यागी तथा किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आसिफ हुसैन ने संयुक्त रूप से किया।