
रिर्पोट/रक्षक राजपूत
बिजनौर(परिपाटी न्यूज़)।विद्यालय में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्पीक मैके संस्थान द्वारा कराया गया दसभुजा गोटीपुआ ओडिसी नृत्य का आयोजन I
इस कार्यक्रम में उड़ीसा से आए शास्त्रीय संगीत कलाकार बट कृष्ण दास , प्रियब्रत प्लाई, चंदन शेट्टी, दीनदयाल मोहंता, विद्याधर नायक रामानुज सेठी, देवेंद्र परिद्रा, ज्योतिरंजन दास, दीपांकर महापात्र, लव मरांडी, कुश मरांडी, एवं सत्यम परीदा उपस्थित रहे I

सभी कलाकारों ने गोटी पुआ उड़ीसा का राज श्री लोक नृत्य जिसका अर्थ होता है नृत्य के जरिए भगवान जगन्नाथ की स्तुति करना जो महिलाओं की वेशभूषा में होता है सभी ने अपने इस मजेस्टिक लोकगीत व नृत्य के जरिए हमारे भारतीय संस्कृति के बीते इतिहास को उजागर किया, एवं अपने मनमोहन भरे अभिनय व नृत्य कला से विद्यालय के सभी बच्चों को मंत्र मुग्द कर दिया I उन्होंने अपनी कला का ऐसा प्रदर्शन किया जिससे आने वाले समय में बच्चे व उपस्थित शिक्षक गण हमेशा याद रखेंगे। अंत में विद्यालय की डायरेक्टर डॉक्टर सीमा विश्वास ने सभी कलाकारों के नृत्य की सराहना करते हुए उनके अभिनय कि प्रशंसा की I