
रिपोर्ट – सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर(परिपाटी न्यूज़)रूट्स इंटरनेशनल स्कूल में वरिष्ठ शिक्षिका एवं विद्यालय की हेड – मिस्ट्रेस मीरा त्यागी को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद भावभीनी विदाई दी गई।मीरा त्यागी ने 15 वर्षों तक निरंतर पूरे परिश्रम और लगन के साथ हिंदी विषय में शिक्षण कार्य किया साथ विद्यालय परिसर में बलिकाओं के अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व निर्वाहन किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शेखर अवस्थी एवं निर्देशक आदित्य गुप्ता ने मीरा त्यागी को बुके तथा स्मृति चिन्ह देकर उनके कार्यकाल की सराहना की। इस कार्यक्रम में ( बिजनौर शाखा) से प्रधानाचार्य दिनेश त्यागी , काउंसलर ममता अवस्थी सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।