रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में आर आर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नगर में विरोध प्रदर्शन कर मार्च निकाला तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम नूरपुर थानाध्यक्ष को एक ज्ञापन दिया गया।मंगलवार को स्योहारा रोड़ स्थित आर आर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर नारेबाजी करते हुए भारी संख्या में विरोध प्रकट किया । प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों व स्कूली बच्चों ने यह
प्रोटेस्ट मुरादाबाद रोड़ स्थित शिव मंदिर चौक से शुरू किया। इसके बाद बुध बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए नूरपुर थाने के मुख्य गेट पर समाप्त किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने हस्तलिखित तख्तियां लहराते हुए कहा कि न्याय के लिए आरोपियों को फांसी की सज़ा दी जाए। महिलाओं के ख़िलाफ़ हो रहें लगातार एक के बाद एक जुल्म और अन्याय को अब सहन नहीं किया जाएगा। हम सब को देश में हो रहे अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर मजबूती के साथ लड़ना चाहिए। इस संबंध में दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग को लेकर एक ज्ञापन विद्यालय के बच्चों ने थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए दोषियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिए जाए, साथ ही सरकार ऐसे मामलों का संज्ञान लेकर एक नया कानून बनाए, जिसमें कम से कम फांसी की सजा का प्रावधान हो तथा भविष्य में ऐसी घटनाएं या अपराध देश में फिर कभी घटित न हो । ज्ञापन देने वालों में चंचल कटारिया, संजीव डबास, नीरज त्यागी, अजय चौहान, वीरेंद्र चौधरी, गौरव चौहान, कपिल बब्बर प्राची चौहान, प्रशांत मेहरा, तरुण गर्ग, अंशिका, इशिका त्यागी, अक्षिता यादव, मनु, सृष्टि त्यागी, वंशिका सिंह, सानिया, हिमानी चौहान, अलीशा सैफी, प्रियांशु कुमार, आयुषी चौधरी, अवनी सुंदर, सुमित चौहान, हर्ष सैनी, प्रीत चौधरी, आशीष चौहानआदि शामिल रहे।