राखी प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपूर, बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़)सोमवार में होने वाले पावन पर्व रक्षाबंधन के उपलक्ष में आज कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों का राखी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
क्षेत्र के गांव रामोरुपपुर स्थित बाल कल्याण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सभी छात्र-छात्राओं (कक्षा 1 से 5) तथा बालिकाओं ( कक्षा 6 से 12 ) ने भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अपने त्यौहार एवं संस्कृति से संबंधित कलाओं का प्रदर्शन करना एवं रुचि को बढ़ाना है तथा भ्रात प्रेम आदि को दर्शाना है। एवम् त्यौहारो तथा पावन पर्वों पर उपयोग होने वाली सामग्री का खुद से

बनाकर प्रयोग करना तथा अपनी कलाओं को प्रदर्शित करना है।इस प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं ने अपने कौशल एवं कला के बहुत अच्छे परिणाम दिए। इस दौरान प्रधानाचार्य भावना राजपूत,सहयोगी अध्यापिकाएं ,सुनिधि राजपूत, कृतिका राजपूत, रजनी बाला, आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment