साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को डीसीएम गाड़ी वाले ने उतारा मौत के घाट

Spread the love

रिपोर्ट- विक्की जोशी

गंज, बिजनौर परिपाटी न्यूज। साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को डीसीएम गाड़ी ने उतारा मौत के घाट, श्री विदुर गुरु ग्रह इंटर कॉलेज का छात्र है जो कि हर रोज की तरह सुबह अपने घर से स्कूल के लिए निकल कर सड़क पर साइकिल से चल रहा था तभी तेज गति से हल्दौर की ओर से आ रही डीसीएम, जिसमें लोहा एंगल इत्यादि भरी हुई थी। डीसीएम ने छात्र चाहत कुमार पुत्र सितम सिंह 15 वर्षीय को कुछ दूर तक रौंदा उसके बाद उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई जिसमें साइकिल उसकी गाड़ी के नीचे ही फंसी रह गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और प्रशासन छात्र के माता-पिता व परिवार वालो को समझने में लगा हुआ है कि आपकी हर संभव मदद की जाएगी। चाहत कुमार पुत्र सितम सिंह कक्षा

आठ का छात्र है जो की श्री विदुर गुरु ग्रह इंटर कॉलेज में पड़ता है। परिवार जनों का कहना है कि हमारे दो बच्चे पहले भी ऐसे ही एक्सीडेंट में मारे गए उसमें कुछ नहीं हुआ और इसमें भी कुछ नहीं होगा इसलिए हम अपने बच्चों की डेड बॉडी पुलिस को नहीं देंगे। पुलिस प्रशासन में मौके पर मौजूद रहे सीओ चांदपुर, सीओ

नजीबाबाद, सीओ पुलिस लाइन, एस एच ओ थाना हीमपुर दीपा, एस एच ओ थाना बिजनौर, एस एच ओ, महिला थाना बिजनौर और पुलिस बल के साथ-साथ विदुर कुटी चौकी इंचार्ज भी मौके पर मौजूद रहे, मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी ने आश्वासन देकर छात्र की डेड बॉडी जिला अस्पताल बिजनौर के लिए भेजी।