तिरंगा यात्रा को लेकर बैठक आयोजित

Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) विधानसभा भाजपा पूर्व प्रत्याशी सी पी सिंह ने नूरपुर डाक बंगले पर तिरंगा यात्रा को लेकर विशाल बैठक का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता सी पी सिंह ने कि और संचालन मोरना मंडल अध्यक्ष राजीव त्यागी ने किया बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया की 11 अगस्त से 12 अगस्त तक युवा मोर्चा के द्वारा पूरी विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली जानी है

जिसमें युवाओं के साथ-साथ हम सभी की भागीदारी जरूरी है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार घर-घर तिरंगा फहराना  है जिसकी जिम्मेदारी जिला संयोजक को दी गई है और वह अपने-अपने बूथ अध्यक्षों तक तिरंगे झंडे को पहुंचाएंगे साथ ही उन्हें घरों के ऊपर लगवाएंगे दूसरी ग्रामीण मंडल की बैठक गोहावर  एक बैंकट हॉल में संपन्न हुई जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व भाजपा नूरपुर विधानसभा प्रत्याशी सी पी सिंह ने कि और संचालक मंडल अध्यक्ष सुनील सैनी ने किया उपरोक्त बात को दोहराते हुए तिरंगा यात्रा सफल बनाने की बात कही साथ ही कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सी पी सिंह ने काकोरी कांड पर भी चर्चा की और बताया की काकोरी कांड में शहीद हुए शहीदों को आज तक किसी सरकार ने सम्मान नहीं दिया लेकिन भारतीय जनता पार्टी ऐसी सरकार है जो काकोरी कांड के शहीदों को भी सम्मान दे रही है उन्होंने बताया कि जो देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर देता है तो वह देश का सच्चा सपूत कहलाता है जिसे सम्मान मिलना जरूरी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *