रोमियो डांस इंडिया डांस ग्रुप द्वारा आयोजित हुई नृत्य प्रतियोगिता सावन की बहार

Spread the love

मानसी, वैष्णवी, विधि रही अपने-अपने ग्रुप में प्रथम

रिर्पोट- शुभम वालिया

धामपुर/बिजनोर (परिपाटी न्यूज)- रोमियो डांस इंडिया डांस ग्रुप द्वारा आज दुर्गा विहार पब्लिक स्कूल धामपुर में सावन की बहार नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में बबीता गुप्ता प्रधानाचार्य डीपीएस पब्लिक स्कूल, बबीता रानी प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नहटौर, शैलजा चौहान ,माधुरी गुप्ता, ऐश्वर्या चौधरी, रीता कुमारी इंस्पेक्टर महिला थाना चौकी धामपुर ,मालती सैनी, डोली रानी , डीएस चौहान अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ

धामपुर ,डॉ० अमित चौहान असिस्टेंट प्रोफेसर देवता महाविद्यालय मोरना,सरदार गुरदीप सिंह चावला जिला उपाध्यक्ष गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, कुंवर अनिल राजपूत प्रबंधक दुर्गा पब्लिक स्कूल, रहेनृत्य प्रतियोगिता में रोमियो मयूर के अनुसार सब जूनियर ग्रुप में विधि प्रथम, बृंदा दितीय, एलीना कंसल तृतीय, स्थान पर रही और जूनियर ग्रुप में वैष्णवी शरण प्रथम ,पूर्णिमा कश्यप द्वितीय ,तृषा कंसल तृतीय स्थान, पर रही उधर सीनियर ग्रुप में मानसी प्रथम ,श्रेया शर्मा द्वितीय, कनिका तृतीय ,स्थान पर रही सभी बच्चों को ग्रुप की ओर से स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रोग्राम का

सफल संचालन सुमित शर्मा व ज्योति टंडन ने संयुक्त रूप से किया और अध्यक्षता दिनेश चंद अग्रवाल नवीन ने की, कार्यक्रम को सफल बनाने में आर.के.आर्य एडवोकेट ,भूपेंद्र चौहान, गरिमा भारद्वाज ,अरुण कुमार ,आदि का विशेष योगदान रहा, इस अवसर पर ग्रुप के कानूनी सलाहकार आर.के.आर्य एडवोकेट ने कहा कि रोमियो मयूर द्वारा जो प्रत्येक त्योहार पर बच्चों के डांस द्वारा उनकी प्रतियोगिता को निखारने का काम किया जा रहा है वह सराहनीय है और हमारी यह संस्था आगे भी इस प्रकार के देशभक्ति और डांस कंपटीशन नृत्य प्रतियोगिताएं कराते रहेगी जिसके लिए हम आप सभी का आभार व्यक्त करते हैं,
ग्रुप के डायरेक्टर रोमियो मयूर ने कहा हमारा मकसद गांव ,नगरों सहित जिलों की प्रतिभाओं को खोज कर निखार कर उन्हें उचित मंच पर लाकर आगे बढ़ने का काम है जिसके लिए हमारा ग्रुप स्कूलों मे निशुल्क देशभक्ति और भारतीय संस्कृति को लेकर डांस सिखाने का काम करती है और बच्चो को तैयार करती है अंत में प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे दिनेश चंद्र नवीन ने सभी का आभार व्यक्त किया

Leave a Comment