
रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) रोडवेज स्टैंड पर दुकानों के निर्माण कार्य की आड़ में कुछ लोगों को खुश करने के लिए राजनीतिक कर रहे हैं क्षेत्रीय विधायक।
प्रेस कांफ्रेंस में नगरपालिका अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह ने बताया कि सपा विधायक दुकानों के निमार्ण की आड़ में महज़ कुछ लोगों को खुश करने के लिए राजनीति कर रहे हैं।उनका उद्देश्य नगर के सौन्दर्यकरण में बाधा डालना है। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका द्वारा रोड के साइड में बन्द पड़े नाले पर दुकानों का निर्माण कर हम जरूरतमंद लोगों को रोजगार देना चाहते है। जो सपा

विधायक को हज़म नहीं हो रहा। सपा विधायक का रास्ते में दुकानों का आरोप सरासर ग़लत है। यह निर्माण बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से पास और जिलाधिकारी के आदेशानुसार कराया जा रहा है। फिर भी क्षेत्रीय विधायक से फोन पर हुई बातचीत के बाद निर्माण कार्य को रोक दिया गया था। इसके बाद भी विधायक का धरना-प्रदर्शन करना राजनीति से प्रेरित प्रतित होता है । डॉ० एम० पी० सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निर्माण से संबंधित एक टीम का गठन किया गया है। टीम की जांच के बाद अग्रीम आदेश तक निमार्ण कार्य यथास्थिति रहेगा।