रिपोर्ट ‘ अभिषेक पाण्डेय
लखीमपुर(परिपाटी न्यूज )खीरी। निघासन कस्बे में स्थित रिलायंस पेट्रोल पर दिया जा रहा मिलावटी डीजल , डीजल में मिक्स करके दिया गया पानी। दर्जनों गाडियां हुईं सीज। गाड़ी मालिकों ने पेट्रोल पंप पहुंच कर जम के कटा हंगामा।मौके पर पुलिस बल मौजूद।इस आश्वाशन
पर लोग लौटे घर कि जिनकी भी गाडियां खराब हुए उसकी पूरी जिम्मेदारी पेट्रोल पंप वालो की।गाड़ी बनवाने का जो भी खर्च आएगा उसका पूरा भुगतान पेट्रोल पंप संचालक करेंगे।जो लोग डीजल लेकर गए है उन लोगो के रुपए वापस किए जायेंगे।